
उत्तर प्रदेश के फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह में शुक्रवार की सुबह एक अजीब घटना सामने आई, सड़क पर खड़ी एक सफेद कार से संदिग्ध मांस बरामद हुआ, घटना उस समय हुई जब बाजारडीह गांव के सुंदर सिंह, विवेक सिंह, मोहित सिंह, गौरव सिंह, प्रियांशु, उत्कर्ष सिंह और कुछ अन्य लोग सुबह की सैर पर निकले थे।
उन्होंने सड़क पर एक सफेद कार खड़ी देखी, कार संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने चालक से पूछताछ की, चालक और उसके दो साथी कार छोड़कर भागने लगे, ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया, कार की डिग्गी में जांच करने पर एक बोरे में रखा संदिग्ध मांस मिला, ग्रामीणों ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी।
पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान रहमतुल्ला खान उर्फ सद्दाम (रसोइया थाना बृजमनगंज निवासी), समीम आलम और अब्दुल करीम (महदेवा बुजुर्ग थाना फरेंदा निवासी) के रूप में बताई।
ग्रामीण सुंदर सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, फरेंदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, मांस की जांच के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।