
6 महीने पहले हुई थी शादी, पति पर दहेज, मारपीट और हत्या के आरोप | परिवार ने कहा- हत्या कर सुसाइड का ड्रामा रचा गया –
लखनऊ में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर अनुराग सिंह की पत्नी ‘मधु सिंह’ का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटकता मिला, शव को पति ने नौकर की मदद से नीचे उतारा। चौंकाने वाली बात यह है कि मधु और अनुराग की शादी महज 6 महीने पहले 25 फरवरी 2025 को हुई थी।
पिता का गंभीर आरोप – “मधु को मारकर लटकाया गया”
मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह ने दामाद पर बेटी की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा-
> “मेरी बेटी को मारकर फंदे पर लटका दिया गया ताकि ये सुसाइड लगे। ये सुनियोजित मर्डर है।”
घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि मामले को सोमवार दोपहर तक छिपाया गया।
मृतका मधु सिंह लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स वाटर एस्केप कॉम्पलेक्स में पति के साथ रहती थी।
10 दिन की छुट्टी पर घर आया था पति, रात में हुआ था झगड़ा :
पुलिस के मुताबिक, अनुराग सिंह 10 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।
रविवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद मधु ने फांसी लगाकर जान दे दी — ऐसा पति का कहना है।
बहन को कॉल कर बताया था- “मुझे मारा जा रहा है” :
पिता फतेह बहादुर सिंह ने बताया-
> “रविवार रात 8 बजे मधु ने अपनी बड़ी बहन प्रिया को कॉल कर बताया कि अनुराग उसके साथ मारपीट कर रहा है। उसके बाद मधु से कोई बात नहीं हो पाई। रात में ही उसको मार दिया गया, लेकिन सुसाइड दिखाने के लिए सोमवार दोपहर में सूचना दी गई।”
उन्होंने यह भी कहा कि अनुराग मधु को अस्पताल तक लेकर नहीं गया।
शादी के बाद से दहेज की मांग, मारपीट, प्रताड़ना :
फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि-
> “शादी के बाद से ही अनुराग दहेज की मांग कर रहा था, वह आए दिन मधु को मारता-पीटता था, कुछ दिनों के लिए मधु मायके में भी रही थी। मांग पूरी कर होली के दिन उसे वापस ले गया, लेकिन प्रताड़ना फिर शुरू हो गई। बेटी के विरोध करने पर अनुराग पैसे वसूलने की धमकी देता था।”
अबॉर्शन करा दिया, दूसरी लड़कियों से रिश्ते थे :
मधु के पिता का यह भी आरोप है कि-
> “अनुराग का अन्य लड़कियों से संबंध है, इसी वजह से वह मधु को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। मधु के प्रेग्नेंट होने पर भी उसने अत्याचार जारी रखा और जबरन अबॉर्शन करवा दिया।”

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ये मामला अब पुलिस की जांच के घेरे में है, लेकिन मधु के परिवार ने साफ कहा है कि वे इसे ‘सुसाइड’ मानने को तैयार नहीं हैं।