
दुनिया के किसी नेता ने युद्ध रोकने की अपील नहीं की” — लोकसभा में ट्रंप के दावे को पीएम मोदी ने नकारा :
नई दिल्ली, संसद भवन – लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को उन्होंने रोका था।
पीएम मोदी ने कहा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन करने की कई बार कोशिश की। मैं उस समय एक बैठक में था, इसलिए तुरंत बात नहीं हो सकी। बाद में मैंने उन्हें कॉल बैक किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने की तैयारी में है।”
प्रधानमंत्री ने आगे बताया, “मैंने उन्हें स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया — अगर पाकिस्तान ऐसा कुछ करता है, तो इसकी उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत चुप नहीं बैठेगा। अगर वे गोली चलाएंगे, तो हम गोले से जवाब देंगे।”
पीएम मोदी के इस बयान ने न केवल ट्रंप के दावे पर सवाल खड़ा किया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने सुरक्षा मामलों में पूरी तरह से आत्मनिर्भर और निर्णायक रुख अपनाया है।