
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल समझौते को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर करारा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री ने पहले देश का बंटवारा किया और उसके बाद पानी का भी बंटवारा कर दिया। मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि यह समझौता भारत के हितों के खिलाफ रहा और आने वाली पीढ़ियों के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
उनका कहना था कि देश को बांटने के बाद जब पानी का बंटवारा किया गया, तो उससे न सिर्फ हमारे संसाधनों पर असर पड़ा बल्कि रणनीतिक रूप से भी भारत को कमजोर किया गया।