बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने न सिर्फ राजनीति छोड़ने की घोषणा की, बल्कि अपने परिवार से भी दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है।
इसी बीच उनके भाई तेज प्रताप यादव उनकी खुलकर समर्थन में उतर आए हैं, उन्होंने रोहिणी आचार्य के कथित विरोधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा—
“सुन लो जयचंदो, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।”
यह बयान सामने आने के बाद लालू परिवार के भीतर गहराते विवाद पर राजनीतिक हलकों में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।





