
डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध – महराजगंज में सपा महिला विंग ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, की मौलाना की गिरफ्तारी की मांग :
महराजगंज, 31 जुलाई 2025 – समाजवादी पार्टी की महिला विंग ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। महिला विंग की जिलाध्यक्ष सत्यभामा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा और मौलाना साजिद रशीदी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि मौलाना रशीदी द्वारा सार्वजनिक मंच से डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी न केवल एक निर्वाचित महिला सांसद का अपमान है, बल्कि यह समस्त महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है। समाजवादी पार्टी ने इस बयान को महिला विरोधी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए इसे भारतीय संविधान, सामाजिक मूल्यों और महिला सम्मान के खिलाफ बताया।
पार्टी ने मांग की कि मौलाना के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, जिससे समाज में महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा का स्पष्ट संदेश जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, यज्ञदत्त पासवान, इंदु गौतम, सावित्री देवी, मोनी देवी, इसरावती देवी, पनियरा की विधानसभा अध्यक्ष पूनम यादव, नौतनवा विधानसभा अध्यक्ष सुमन यादव, लालती देवी, रुना देवी, अमीरून निशा, समसुद्दीन अली और रामललित मौर्य समेत कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बोलने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।