
राजस्थान: चुरू जिले के रतनगढ़ में वायुसेना का जगुआर ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत :
राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में आज भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दुखद हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई, सौभाग्यवश, किसी भी नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।