
यूपी में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले, बच्चों का फूलों और तिलक से हुआ स्वागत :
उत्तर प्रदेश में 40 दिन की गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से स्कूलों की रौनक फिर से लौट आई, बच्चों ने हँसते-खेलते सुबह 7 बजे स्कूलों का रुख किया, पहले दिन को खास बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूलों को फूलों, पत्तियों, रंगोली, झंडियों और गुब्बारों से सजाया गया, शिक्षकों ने गेट पर खड़े होकर विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया।
सबसे पहले लखनऊ की तस्वीर देखिए:

लखनऊ मे स्कूल में टीचर ने बच्चों को योग कराया
लखनऊ : यहाँ शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाया और उन्हें चॉकलेट व गुब्बारे उपहार स्वरूप दिए।


वाराणसी की तस्वीर देखिए :

वाराणसी में टीचर ने बच्चों को तिलक लगाया और फूल बरसाकर स्वागत किया
बाकी अन्य शहरों की तस्वीर देखें :

बुलंदशहर में टीचर ने केक काटकर बच्चों का स्वागत किया

हाथरस में टीचर ने बच्चों की आरती उतारी, टीका लगाया और फूल बरसा कर स्वागत किया।
वाराणसी : एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब एक पिता अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर स्कूल पहुंचे, बच्चा रोने लगा तो पिता ने समझाते हुए कहा, यहां और भी बच्चे हैं, यहीं खेलो और पढ़ाई करो।
महत्वपूर्ण आंकड़े :
*कुल परिषदीय विद्यालय :1.54 लाख
*विद्यार्थियों की संख्या : 1.58 करोड़
*शिक्षकों की संख्या : 5 लाख से अधिक
*छुट्टियों की अवधि :20 मई से 15 जून, जो गर्मी बढ़ने पर 30 जून तक बढ़ाई गई थी।
प्रदेश में पहले दिन स्कूलों में उल्लास, रंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला, शिक्षकों और बच्चों दोनों के चेहरों पर फिर से मिल पाने की खुशी साफ झलक रही थी।