
सिद्धार्थनगर ब्रेकिंग: मदरसे की बस पलटी, छह लोग घायल – बाइक सवार की हालत गंभीर :
सिद्धार्थनगर, 30 जुलाई 2025
पथरा थाना क्षेत्र के पाली गांव के समीप मंगलवार को एक मदरसे की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बस में सवार पांच छात्राएं और चालक को भी चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, मदरसे की बस स्कूली बच्चों को तिगड़वा से मिठवल ले जा रही थी। इसी दौरान पाली गांव के पास बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। हादसे के समय बस ने एक बाइक सवार संदीप वर्मा (20 वर्ष), पुत्र हनुमान वर्मा, निवासी पाला गांव को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें परिजन तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना में बस चालक सहित पांच छात्राएं भी घायल हुई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter, Siddharthnagar (Up Live Express)