सिद्धार्थनगर में थाना कठेला समयमाता और जनपदीय साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आई है, टीम ने ऑनलाइन ठगी के पूरे 49,900 की रकम सफलतापूर्वक बरामद कर पीड़ित को वापस दिलाई है।
यह मामला ग्राम बेलबनवा के रहने वाले हरिलाल का है, जिनके खाते से ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए पैसे उड़ा लिए गए थे, साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्पूर्ण राशि रिफंड कराई।
साइबर क्राइम पर सिद्धार्थनगर पुलिस की कड़ी और प्रभावी कार्रवाई के चलते पीड़ित को 100% रिफंड प्राप्त हुआ, एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर साइबर सेल की इस कार्यवाही को सराहनीय माना जा रहा है।
News Reported by : Pulkit Kumar Agrahari, Reporter-(Up Live Express)





