
सिद्धार्थनगर: अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद :
सिद्धार्थनगर जनपद की मिश्रौलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पूरे अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी इटवा सुबेंदु सिंह द्वारा की गई, जबकि टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने किया।
पुलिस टीम ने 21 जुलाई 2025 को मधवापुर चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान दीनानाथ केवट पुत्र निवासी बारिकपार टोला, केवटहिया के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी थाना मिश्रौलिया में दर्ज मुकदमा संख्या 99/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत की गई है।
गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक श्याम कन्हैया दूबे, कांस्टेबल आकाश यादव एवं महिला कांस्टेबल अनुराधा गुप्ता शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के उपरांत उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।