
सिद्धार्थनगर – बांसी में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक :
बांसी (सिद्धार्थनगर), 25 जुलाई 2025 :
शहर के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई, यह गोदाम राम जानकी मंदिर के पीछे स्थित है, जहां से आग की तेज़ लपटें और घना धुआं उठता देखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया, दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है, आग इतनी विकराल थी कि गोदाम में रखा टेंट, कपड़े, सजावट और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये मूल्य की सामग्री के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, प्रशासन और दमकल विभाग राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter, Siddharthnagar (Up Live Express)