
सिद्धार्थनगर समाचार: जिलाधिकारी ने किया मनरेगा पार्क का औचक निरीक्षण, गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिया विशेष जोर :
सिद्धार्थनगर, 30 जुलाई 2025 – सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने बुधवार को विकास खंड उसका बाजार की ग्राम पंचायत चोरई द्वितीय में मनरेगा योजना के तहत निर्मित हो रहे पार्क का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक हित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. राजा गणपति आर. ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप हो, ताकि यह ग्रामीण जनता के लिए एक उपयोगी और टिकाऊ सुविधा के रूप में सामने आए। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर पार्क को पूरी तरह तैयार कर आमजन के लिए खोल दिया जाए।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह, खंड विकास अधिकारी नौगढ़ सर्वेश मोहन, खंड विकास अधिकारी उसका बाजार समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पार्क निर्माण की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया और निर्देशों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
यह निरीक्षण जिला प्रशासन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत मनरेगा सहित सभी ग्रामीण विकास योजनाओं का पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter, Siddharthnagar (Up Live Express)