
फागू बाबा मजार हटाने के विरोध में सपा का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन :
सिद्धार्थनगर ; बदलिया गांव स्थित फागू शाह बाबा की मजार को हटाए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून और सदर के पूर्व विधायक विजय पासवान ने किया।

सपा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात के लिए दोपहर से ही परिसर में मौजूद रहा, लेकिन शाम 4 बजे तक डीएम के नहीं पहुंचने पर नाराज नेताओं ने कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया, इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप :
सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि फागू बाबा की मजार वर्षों से हिंदू-मुस्लिम समुदाय की साझा आस्था का प्रतीक रही है, लेकिन प्रशासन ने बिना किसी संवाद के एकतरफा कार्रवाई की, उन्होंने कहा कि यह कदम धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है।
डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून ने भाजपा पर धार्मिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं, पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे अपनी मांगों के समर्थन में जेल जाने को भी तैयार हैं।
पुलिस बल तैनात, स्थिति पर नजर :
प्रदर्शन के मद्देनजर जिला मुख्यालय और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।