
दिल्ली में सिलाई से शुरू किया जीवन, अब लड़कियों की तस्करी और नेपाल कनेक्शन की जांच में फंसा मोहर्रम :
“मोहर्रम का नेपाल कनेक्शन खंगाल रही पुलिस”
महराजगंज (निचलौल)
बूढ़ाडिह कला गांव निवासी मोहर्रम उर्फ राहुल खान, जो कभी दिल्ली में सिलाई का कार्य कर जीवन यापन करता था, अब मानव तस्करी के गहरे जाल में फंस चुका है, अमीरी की चाह में वह कथित रूप से लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह से जुड़ गया, दिल्ली से लौटने के बाद उसने निचलौल में चिकन की दुकान खोल ली ताकि अपने असली मंसूबों को छुपा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहर्रम का नेटवर्क सीमावर्ती देश नेपाल तक फैला हुआ है, उसके कई सहयोगी नेपाल में सक्रिय हैं, जिनके जरिये वह वहां की युवतियों को झांसा देकर भारत लाता था, बातचीत के माध्यम से उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी को बदतर बना देता था।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली प्रवास के दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति सन्नी से हुई थी, जिसके संपर्क में आने के बाद मोहर्रम ने इस गैरकानूनी धंधे में कदम रखा।
फिलहाल पुलिस, नेपाल से उसके संभावित संबंधों की जांच में जुटी है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने का प्रयास कर रही है।
मोहर्रम के परिवार में उसकी पत्नी नसीबून निशा और तीन बेटियां हैं, जो गांव में ही रह रही हैं।