
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड नेगोशिएशन करने से साफ इनकार कर दिया है, उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक टैरिफ पर विवाद कायम है और बात फाइनल नहीं होती, तब तक भारत के साथ कोई ट्रेड डील आगे नहीं बढ़ेगी, गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने दो टूक कहा – जब तक हम टैरिफ के मुद्दे को सुलझा नहीं लेते, तब तक ट्रेड डील पर बात नहीं होगी।
ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर पहले से लगाए गए 25% टैरिफ को बढ़ाकर 50% कर दिया है, अब, इस फैसले के बाद ट्रेड डील को लेकर भी उनका सख्त रुख सामने आया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा – “हम देश के किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं कर सकते। हमारे लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है, भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।