
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी बुधवार की रात वाराणसी पहुंचे, यहां पर उन्होंने सबसे पहले भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ दर्शन पूजन किया, जानकारी के मुताबिक, आकाश ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धापूर्वक एक करोड़ रुपए का दान किया है, इसके बाद आकाश अंबानी वहां से दशास्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से मां गंगा का पूजन किया ।