
शौचालय की मांग पर विवाद में ग्राम प्रधान को धक्का, मौके पर मौत :
इटावा, उत्तर प्रदेश : इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुगावली में सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ग्राम प्रधान की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार, शौचालय निर्माण को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक ने ग्राम प्रधान को धक्का दे दिया, जिससे वे गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
80 वर्षीय ग्राम प्रधान शंभू दयाल बाल्मीकि से गांव के ही 35 वर्षीय युवक मुकेश यादव ने पंचायत कार्यों और शौचालय न मिलने को लेकर सवाल किए, बहस के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने उन्हें जोरदार धक्का दे दिया, शंभू दयाल सिर के बल जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।