
सर्वे रिपोर्ट का खुलासा – गाली-गलौज में दिल्ली सबसे आगे,महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा पर चिंता :
नई दिल्ली ;
एक ताज़ा सर्वेक्षण में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि देश की राजधानी दिल्ली गाली-गलौज के मामलों में शीर्ष स्थान पर है, रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में लोग सबसे अधिक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, खासकर महिलाओं से जुड़े रिश्तों—मां, बहन और बेटी—को लेकर अभद्र भाषा का चलन बेहद आम हो गया है।
यह सर्वे ‘सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन’ के संस्थापक और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के प्रोफेसर डॉ. सुनील जागलान द्वारा किया गया, सर्वे के अनुसार, दिल्ली के लोगों के लिए गाली देना एक आदत बन चुकी है और वे अक्सर छोटी-छोटी बातों पर भी अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।
दिल्ली के साथ-साथ इस सूची में पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों के नाम भी शामिल हैं, जहाँ अभद्र भाषा का चलन चिंताजनक रूप से बढ़ा है, यह प्रवृत्ति न केवल सामाजिक शिष्टाचार पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को भी प्रभावित करती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि गाली-गलौज की आदतें न केवल सार्वजनिक व्यवहार को प्रभावित करती हैं, बल्कि बच्चों और युवाओं पर भी गलत असर डालती हैं, इस पर रोकथाम के लिए जन-जागरूकता, परिवार और स्कूलों में मूल्यों की शिक्षा तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी जैसे कदम जरूरी हैं।