
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का दो टुकड़ों में कटा शव, पहचान से मचा कोहराम :
महराजगंज : कोठीभार थाना क्षेत्र के गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर एक युवक का शव दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, शव को रेलवे ट्रैक पर देख राहगीरों ने तुरंत सिसवा स्टेशन अधीक्षक सुनील कुशवाहा को सूचना दी, जिन्होंने कोठीभार पुलिस को मामले से अवगत कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और करीब एक घंटे बाद मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू, पुत्र जवाहर के रूप में की, परिजनों ने बताया कि बबलू मानसिक रूप से अस्वस्थ था और गुरुवार सुबह से ही लापता था।
कोठीभार थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच जारी है।