

लालपुर में कलशयात्रा, मूर्ति मिलाप व अखंड रामायण का हुआ भव्य आयोजन।बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम सभा लालपुर में इक्कीस मई से लेकर चौबीस मई को लोटन तक कलश यात्रा निकाली गई और चौबीस मई को मूर्ति मिलाप का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, इसी क्रम में आगे अखंड रामायण का प्रारंभ हुआ जिसका समापन व पूर्ण आहुति पच्चीस मई को भन्डारे के साथ संपन्न होगा।इस आयोजन के मुख्य पुजारी व कथावाचक पंडित बृजेश पाठक जी है, तथा मुख्य यजमान व पूजा अर्चक श्री गौर किशोर सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुपमा सिंह है,इस पूरे आयोजन के मुख्य सहयोगी व कार्यकारी राकेश सिंह है।इसके अलावा राम बचन पासवान, कमल पासवान, नारायण लोधी, हरिलाल, ज्ञान दास बेचू तथा चंद्रभान बरुण सहित अन्य लोग भी सहयोग में तत्पर रहे।इस तरह इस इस धार्मिक व शानदार आयोजन के लिए स्थानीय लोगों द्वारा राकेश सिंह सहित उनके सहयोगियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।