
ललितपुर में ADM पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, ADM को मधुमक्खियों ने करीब 500 डंक मारे, उन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है, ADM राजेश श्रीवास्तव के साथ सीडीओ कमलाकांत भी मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए, उनका ललितपुर में इलाज चल रहा है।इनके अलावा CDO कमलाकांत ने भागकर अपना मुंह मिट्टी में दबा लिया, हालांकि उनके शरीर पर कई जगह मधुमक्खियों ने डंक मारे हैं, वहीं, विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा हमला होते ही मौके से भाग गए।सभी अधिकारी रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव सुनील वर्मा के साथ ललितपुर से 35 किलोमीटर दूर देवगढ़ गांव में पानी की व्यवस्था देखने गए थे, तभी इन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।