17 साल बाद मां से गले मिली बेटी, बेटा बोला – “कभी सोचा नहीं था ये दिन देखूंगा” :

भरतपुर के ‘अपना घर’ आश्रम में गुरुवार का दिन भावनाओं से भर गया। 17 साल पहले बिछड़ी मां जैसे ही अपनी बेटी से मिलीं, दोनों एक-दूसरे से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। पास खड़ा बेटा नम आंखों से यह दृश्य देखता रहा।

मैं 6 साल का था जब मां घर से गईं :
बेटे रोहित झा की आवाज़ भर्रा जाती है – “मां के जाने के वक्त मैं सिर्फ 6 साल का था, बहन सीतु 5 साल की और सबसे छोटी शिवानी 3 साल की थी। पिता अखिलेश झा झांसी में ड्राइवर का काम करते थे। हमने पुलिस में FIR भी करवाई, लेकिन सालों तलाश के बाद भी कोई खबर नहीं मिली।

दोस्तों की बातों में, और लोगों के शक में, मां की तलाश का हौसला भी धीरे-धीरे टूटने लगा, “कई बार सोचा ढूंढ लाऊं, लेकिन लोग कहते – पता नहीं, वो जिंदा भी हैं या नहीं।”

3 अगस्त को आया वो कॉल जिसने सब बदल दिया :
ठीक 17 साल बाद, 3 अगस्त को एक फोन आया – “आपकी मां भरतपुर के अपना घर आश्रम में हैं, मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, आकर पहचान कर लें।”
रोहित, बहन सीतु और जीजा विकास तुरंत भरतपुर पहुंचे, जैसे ही मां को देखा, सीतु दौड़कर उनसे लिपट गई, दोनों की आंखों से बरसों का दर्द आंसुओं में बहने लगा। रोहित भी खुद को रोक न सका।

मां रजनी (ऑरेंज साड़ी में) से 17 साल बाद मिलकर बेटी सीतू (लाल साड़ी में) भावुक हो गई

बचपन की तस्वीर ने कराई पहचान :
रोहित बचपन की एक तस्वीर साथ लाया था – तीनों भाई-बहन एक साथ। तस्वीर देखते ही सीतु बोली – “देखो मां, ये मैं हूं, ये भाई रोहित है और ये सबसे छोटी शिवानी, मां की आंखों में पहचान की चमक लौट आई।

आश्रम से घर तक की कहानी :
अपना घर आश्रम के सचिव बसंत लाल गुप्ता ने बताया – रानी झा को 16 जून 2018 को यहां लाया गया था। इससे पहले वह बीकानेर नारी निकेतन में थीं, जहां उन्हें 2012 में लाया गया था। इलाज और देखभाल से धीरे-धीरे वो ठीक होने लगीं।
3 अगस्त को आश्रम ने रानी के परिजनों से संपर्क किया। वीडियो कॉल पर मां-बेटे की मुलाकात कराई गई, जिसके बाद परिजन तुरंत भरतपुर पहुंचे और मां को घर ले गए।

तस्वीर बेटे रोहित झा की है, मां और बहन को लिपट कर रोते देख वह भी अपने आंसू नहीं रोक सका

17 साल की जुदाई के बाद यह मिलन सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि इंसानी रिश्तों की गहराई और उम्मीद की ताकत का जीता-जागता उदाहरण बन गया।

  • Related Posts

    रक्षाबंधन पर यात्रियों की बाढ़, बसों-ट्रेनों में खड़े होकर सफर करने को मजबूर लोग, मुफ्त यात्रा योजना से बढ़ी भीड़ :
    • August 9, 2025

    महराजगंज। रक्षाबंधन पर्व पर बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इज़ाफा देखने को मिला। स्थिति यह रही कि ट्रेनों और बसों में लोगों को खड़े होकर लंबा…

    Continue reading
    रक्षाबंधन की खुशी में भी फंसा सफ़र, अंबारी चौक से फूलपुर चौक तक जाम में अटके रहे लोग :
    • August 9, 2025

    आज़मगढ़, 9 अगस्त 2025 :रक्षाबंधन का दिन, भाई-बहन के मिलन की ख़ुशबू, बाज़ारों में रौनक, घरों में मिठाई की महक… लेकिन शहर की सड़कों पर एक अलग ही नज़ारा था,…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    17 साल बाद मां से गले मिली बेटी, बेटा बोला – “कभी सोचा नहीं था ये दिन देखूंगा” :
    रक्षाबंधन पर यात्रियों की बाढ़, बसों-ट्रेनों में खड़े होकर सफर करने को मजबूर लोग, मुफ्त यात्रा योजना से बढ़ी भीड़ :
    रक्षाबंधन की खुशी में भी फंसा सफ़र, अंबारी चौक से फूलपुर चौक तक जाम में अटके रहे लोग :
    रक्षाबंधन पर महराजगंज में मौत का साया! स्नान करते समय पानी की मोटर बनी काल, महिला की मौके पर मौत :
    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, प्रेमानंद महाराज का विरोध साबित करता है कि आज सत्य बोलना सबसे कठिन :