
पूर्वांचल की सियासत में नया ठिकाना: आज़मगढ़ से अखिलेश यादव ने भरी नई उड़ान, ‘पीडीए भवन’ का उद्घाटन और गृह प्रवेश :
आज़मगढ़ – समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ में दो अहम कदम उठाए – एक राजनीतिक ठिकाने की स्थापना, और दूसरा निजी आशियाने का गृह प्रवेश।
इस मौके पर सपा अध्यक्ष ने न केवल एक नया पार्टी कार्यालय खोला, बल्कि उसे एक बेहद खास नाम भी दिया –”पीडीए भवन”, यह नाम सिर्फ एक इमारत की पहचान नहीं, बल्कि अखिलेश यादव की आगामी रणनीति और सियासी सोच का प्रतीक बन गया है।
‘पीडीए’ की ताक़त से सत्ता की चाबी :
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा –
“पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी”
यहाँ ‘पीडीए’ का अर्थ है – पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक, यही वर्ग, जिनकी आवाज़ अक्सर दबाई जाती रही, अब सपा की राजनीति की धुरी बनने जा रहे हैं।
आज़मगढ़: सिर्फ ठिकाना नहीं, मिशन की शुरुआत :
नए घर में गृह प्रवेश के साथ ही अखिलेश यादव ने आज़मगढ़ को पूर्वांचल की सियासी धड़कन बनाने का इशारा दिया, विश्लेषकों का मानना है कि वह अब यहीं से 2027 के चुनावी अभियान की बागडोर थामेंगे।
अब लड़ाई सिर्फ चुनाव की नहीं, पहचान की भी है, ऐसा संदेश अखिलेश ने अपने भाषण में दिया, जिसमें सामाजिक न्याय, युवाओं की भागीदारी और विकास का ज़िक्र प्रमुख रहा।