अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन पर उठाए सवाल, बोले – “सत्य कहना आजकल अस्वीकार्य होता जा रहा है” :

अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन पर उठाए सवाल, बोले – “सत्य कहना आजकल अस्वीकार्य होता जा रहा है” :

मथुरा में एक धार्मिक कथा के दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने वर्तमान सामाजिक परिवर्तनों और रिश्तों को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आजकल सत्य बोलना आसान नहीं रहा, क्योंकि सत्य कहने पर अक्सर विरोध का सामना करना पड़ता है।

लिव-इन रिलेशनशिप पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “यदि कोई व्यक्ति कहता है कि लिव-इन संबंधों का कुछ पहलुओं में दुरुपयोग हो रहा है, तो लोग उसका विरोध करने लगते हैं। यह कलयुग का प्रभाव है, जहाँ झूठ आसानी से स्वीकार कर लिया जाता है लेकिन सच कहने वाले को कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है।”

अनिरुद्धाचार्य ने कहा – अब लोग झूठ सुनना चाहते हैं, उन्हें सत्य अच्छा नहीं लगता

उन्होंने सवाल किया, “क्या आज कोई मां अपने बेटे को लिव-इन में देखना पसंद करेगी? क्या हम ऐसी बहू चाहते हैं जो बिना विवाह के संबंधों में रही हो? ये सवाल समाज से जुड़े हुए हैं और इन्हें टालना नहीं चाहिए।”

नारी सम्मान के संदर्भ में अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “हमारे शास्त्रों में नारी को देवी स्वरूप माना गया है, लेकिन देवी कौन होती है? वह जो आचरण, मर्यादा और संस्कारों में महान हो – जैसे सीता, राधा, पार्वती और लक्ष्मी। ऐसी नारियों की पूजा हम करते हैं।”

कथा के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने कहा – हमारे यहां नारी की पूजा होती है

उन्होंने यह भी कहा कि “समानता के नाम पर आजकल हर प्रकार के आचरण को समान दर्जा देने की कोशिश हो रही है, लेकिन क्या वास्तव में सब बराबर होते हैं? समाज को यह विचार करना होगा कि वह किस प्रकार के मूल्यों को बढ़ावा देना चाहता है।”

अंत में उन्होंने कहा, “हम सत्य के पक्षधर हैं, लेकिन जब भी कोई कटु सत्य कहा जाता है, तो उसका विरोध होने लगता है। समाज को यह तय करना होगा कि वह सच्चाई को स्वीकार करना चाहता है या केवल वह सुनना जो उसे अच्छा लगे।”

  • Related Posts

    मथुरा वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर बवाल :
    • August 2, 2025

    मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को फेसबुक पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है, युवक ने एक पोस्ट पर कमेंट करते…

    Continue reading
    चोरी की कोशिश में युवक रंगेहाथ पकड़ा, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर किया पुलिस के हवाले, दूसरा चोर फरार :
    • August 2, 2025

    सिद्धार्थनगर। लोटन थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार देर रात पशु चोरी की नीयत से घुसे दो चोरों में से एक युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कुलगाम में आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सुरक्षाबल की गोलियां, एक ढेर — ऑपरेशन अभी जारी :
    मथुरा : UP पुलिस का असली चेहरा रिश्वत नहीं दी तो प्राइवेट पार्ट पर मारा :