
महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात एक मोबाइल व्यापारी से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, बागापार गांव के रहने वाले व्यापारी जितेंद्र गोरखपुर से सामान खरीदकर लौट रहे थे।
रात करीब साढ़े नौ बजे सोनरा गांव के पास चौक मार्ग पर दो नकाबपोश बदमाश बाइक से आए, उन्होंने जितेंद्र की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया, एक बदमाश ने डंडे से हमला कर व्यापारी से नकदी से भरा बैग छीन लिया, दोनों बदमाश वारदात के बाद बाइक से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस :-
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है