
बृजमनगंज : महुलानी के प्राथमिक विद्यालय में बड़ी चोरी, छह ताले तोड़कर एम्प्लीफायर, सिलेंडर और बर्तन ले गए चोर :
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महुलानी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने बीती रात बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया, चोरों ने विद्यालय के मुख्य भवन, प्रधानाध्यापक कक्ष और रसोईघर के कुल छह ताले तोड़कर कई सामान चुरा लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि कुमार वर्मा जब 17 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 7:30 बजे विद्यालय पहुंचे, तो मुख्य गेट बंद था, ताला खोलकर अंदर प्रवेश करने पर उन्होंने देखा कि विद्यालय के मुख्य भवन के तीन ताले, प्रधानाध्यापक कक्ष और रसोईघर के ताले टूटे हुए थे, जांच करने पर पता चला कि चोर एक बंडल थाली (लगभग 90 पीस), एम्प्लीफायर, माइक और तार सहित एक गैस सिलेंडर उठा ले गए हैं।
घटना की जानकारी तुरंत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश शर्मा को दी गई और फिर बृजमनगंज थाने में लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया।
प्रधान प्रतिनिधि महेश शर्मा ने बताया कि महुलानी विद्यालय में यह चौथी चोरी की घटना है, इससे पहले भी तीन बार चोरियों की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और अब विद्यालय को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है।
इस संबंध में बृजमनगंज थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि विद्यालय में हुई चोरी की तहरीर प्राप्त हो गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की चोरियों की जानकारी उनके पास नहीं थी, अब से ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है और बृजमनगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।