
पहलगाम हमले के बाद इंडियन आर्मी के द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा दिए गए बयान के बाद आ रही अटकलों पर पवन खेड़ा ने जवाब दिया है, एजेंसी के मुताबिक पवन खेड़ा ने कहा, “उन्होंने पोस्ट करके अपना पक्ष रख दिया है और कह दिया है कि मैंने ऐसा नहीं कहा था कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, अब वो बात खत्म हो गई है, बीजेपी तो मौके की तलाश में रहती है कि कैसे समाज और परिवार में विवाद फैला दे ।
पिछले कुछ दिनों से उभरे भारत-पाकिस्तान तनाव मुद्दे पर केंद्र का समर्थन करने के लिए अपनी ही पार्टी की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘आलोचकों और ट्रोल्स’ पर उनके विचारों और शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया, थरूर ने कहा कि उनके पास और भी बेहतर काम हैं ।
आतंकवाद पर केंद्र के ग्लोबल आउटरीच प्रोग्राम के हिस्से के रूप में ऑल पार्टी डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस की तरफ से आलोचना की गई, थरूर ने कहा था, “भारत ने 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार के तहत पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए नियंत्रण रेखा पार की.” ।
शशि थरूर का स्पष्टीकरण :-
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह आतंकवादी हमलों के प्रतिशोध की बात कर रहे थे, न कि पिछले युद्धों की, थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीते दिनों एलओसी के पार भारतीय वीरता के बारे में मेरी कथित अज्ञानता के बारे में चिल्लाने वाले उन कट्टरपंथियों के लिए ।
शशि थरूर ने जोर देकर कहा कि आतंकवादी हमलों के प्रति पिछले भारतीय जवाब एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सम्मान के कारण संयमित और सीमित थे ।