
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के एनएच-328 पर पनियरा-मुजुरी मार्ग स्थित कौवाठोढ़ के पास बृहस्पतिवार को दोपहर 4 बजे करीब को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, गुरुवार शाम को हुई इस सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए थे, सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर कैम्पियरगंज के लक्ष्मीपुर सरपतहां के दिलीप, गोलू और दिनेश सवार थे, वहीं दूसरी बाइक पर पनियरा के सतगुरु गांव के नीरज गुप्ता, रामस्वरूप गौड़ और फौजदार गुप्ता थे।
दोनो मृतको की तस्वीर –


वहीं गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के डॉक्टर अहसन अंसारी ने बताया कि दिलीप, दिनेश और नीरज की स्थिति गंभीर थी, जहां इन तीनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था, वहीं गोलू को मामूली चोटें आई थी और उनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया था।
वहां से दिलीप, दिनेश, गोलू, नीरज और रामस्वरूप को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया, रात साढ़े आठ बजे सतगुरु निवासी रामस्वरूप (65) की मौत हो गई, साढ़े ग्यारह बजे कैम्पीयरगंज के लक्ष्मीपुर निवासी दिनेश (22) ने भी दम तोड़ दिया।
घटना गुरुवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे की है, एक बाइक पर कैम्पियरगंज के लक्ष्मीपुर सरपतहां के दिलीप (19), गोलू (20) और दिनेश (22) सवार थे, दूसरी बाइक पर पनियरा के सतगुरु गांव के नीरज गुप्ता, रामस्वरूप गौड़ और फौजदार गुप्ता थे।
रामस्वरूप के दो पुत्र और चार पुत्रियां :-
रामस्वरूप के दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है, दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
5 जून को हुई थी दिनेश की शादी :-
दिनेश की शादी महज 10 दिन पहले 5 जून को गोरखपुर के डोमिनगढ़ मंझरिया में हुई थी, उनके परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं – सोहन (26), मनीषा (24), दिनेश (22) और धर्मात्मा (20)।
गोरखपुर में तोड़ा दम :-
घायलों को पहले पीएचसी ले जाया गया, वहां से दिलीप, दिनेश, गोलू, नीरज और रामस्वरूप को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया, रात साढ़े आठ बजे सतगुरु निवासी रामस्वरूप (65) की मौत हो गई, साढ़े ग्यारह बजे कैम्पीयरगंज के लक्ष्मीपुर निवासी दिनेश (22) ने भी दम तोड़ दिया।
अभी इस मामले में दोनों पक्षों से प्रार्थनापत्र नहीं मिला है, प्रार्थनापत्र मिलने पर आवश्यक कार्रवाई जरूर की जायेगी। -श्याम निवास राय, प्रभारी थानाध्यक्ष पनियरा