दृश्यम स्टाइल मर्डर, प्रेमिका को मारकर लाइब्रेरी में दफनाया, फिर वहीं रात भर सोया :

सिद्धार्थनगर :
4 अगस्त को शोहरतगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माणाधीन लाइब्रेरी में महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी, अब पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। महिला के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वजह—प्रेमिका का प्रेग्नेंट होना और आरोपी की उस पर बच्चा गिराने की जिद।

आरोपी प्रेमी, शिव बालक, महिला के प्रेग्नेंट होने से नाराज था। उसे शक था कि बच्चा उसका नहीं है। महिला इसके लिए तैयार नहीं थी। झगड़े बढ़ते-बढ़ते हत्या तक पहुंच गए। प्रेमी ने फिल्म दृश्यम की तर्ज पर प्रेमिका की हत्या कर उसे निर्माणाधीन लाइब्रेरी में दफन कर दिया, फिर पूरी रात वहीं पर सोया, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने आरोपी को बिहार के चंपारण से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया और जेल भेजा है

फर्श के नीचे दफनाई गई थी लाश :
4 अगस्त को पुलिस ने निर्माणाधीन लाइब्रेरी की फर्श खोदकर महिला का शव बरामद किया, शव करीब 7 दिन पुराना था। चेहरे और हाथ-पैर का मांस गल चुका था, मसूड़े बाहर आ चुके थे, पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा गया, जिसमें महिला के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने 4 अगस्त को महिला की लाश गड्ढे से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था

शादीशुदा थी महिला, प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी:
एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के मुताबिक, मृतका नींबू मलिक बिहार की रहने वाली थी और शादीशुदा थी। पति से अलग होकर पिछले 8 महीने से प्रेमी शिव बालक के साथ सिद्धार्थनगर में रह रही थी। दोनों मजदूरी करते थे और एक साथ लाइब्रेरी में काम कर रहे थे। इसी दौरान महिला प्रेग्नेंट हो गई। शिव इस बात से नाराज था और अबॉर्शन कराने के लिए दबाव बना रहा था। जब नींबू ने इनकार किया तो उसने उसकी हत्या की साजिश रची।

नागपंचमी के बाद काम रुकने का मिला मौका, फिर रची साजिश :
शिव को पता चला कि नागपंचमी के बाद लाइब्रेरी का काम रुक जाएगा। 3 अगस्त की रात उसने नींबू से कहा कि काम करना है। दोनों लाइब्रेरी पहुंचे और खाना खाया। रात में जब नींबू सो गई, तब शिव ने सीमेंट के भारी चक्के से उसके सिर पर 2-3 वार कर दिए। मौके पर ही नींबू की मौत हो गई। इसके बाद शिव ने फर्श में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया और पूरी रात वहीं पर सोया।

सुबह उठकर नहाया, फिर गोरखपुर होते हुए बिहार भाग गया। जाने से पहले ठेकेदार को फोन कर कहा कि वह और नींबू अब किसी और जगह काम करेंगे और लाइब्रेरी नहीं आएंगे।

महिला हत्या का आरोपी शिव बालक—जिसने पीड़िता को बिहार से भगाकर लाया और मौत के घाट उतारा


आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद :
एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि आरोपी शिव बालक को बिहार के चंपारण से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल सीमेंट का चक्का भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Related Posts

    अनिरुद्धाचार्य का बयान, लिव-इन रिश्तों को बताया चरित्रहीनता का संकेत :
    • August 7, 2025

    अनिरुद्धाचार्य ने ABP न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मुंह मारना’ एक ग्रामीण भाषा का शब्द है, जिसका उपयोग व्यभिचार के संदर्भ में किया जाता है। यह शब्द उन्होंने…

    Continue reading
    सिद्धार्थनगर के किसान के खाते में 10 लाख करोड़,मोबाइल ऐप पर दिखा 37 अंकों का बैलेंस, बैंक ने तुरंत फ्रीज किया खाता :
    • August 7, 2025

    पूरा मामला पढ़िए – सिद्धार्थनगर के मथुरानगर तेतरी गांव के रहने वाले विनय पांडेय के बैंक खाते में एक ऐसी रकम आई, जो सुनकर ही किसी को चौंकने पर मजबूर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अनिरुद्धाचार्य का बयान, लिव-इन रिश्तों को बताया चरित्रहीनता का संकेत :
    सिद्धार्थनगर के किसान के खाते में 10 लाख करोड़,मोबाइल ऐप पर दिखा 37 अंकों का बैलेंस, बैंक ने तुरंत फ्रीज किया खाता :
    महराजगंज के व्यापारी की बिहार में सड़क हादसे में मौत, साथी गंभीर रूप से घायल; गांव में पसरा मातम :
    दृश्यम स्टाइल मर्डर, प्रेमिका को मारकर लाइब्रेरी में दफनाया, फिर वहीं रात भर सोया :
    CM योगी का विपक्ष पर तीखा तंज: “सपा ने ‘ग’ से ‘गधा’ पढ़ाया, अब उनकी बुद्धि भी वैसी ही हो गई है: