
महराजगंज ; जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट है, भारतीय क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म में बिक्री सामान्य है, वहीं पड़ोसी देश नेपाल में बर्ड फ्लू की भनक से पोल्ट्री फार्मों में सन्नाटा पसरा है।लुंबिनी पोल्ट्री वाणिज्य संगठन व पिक्सल पोल्ट्री के मालिक देवीपाल गुरुंग के मुताबिक पिछले 15 दिन से नेपाल के उन जनपदों में पोल्ट्री कारोबार सुस्त है जो भारतीय क्षेत्र से सटे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सीमा से सटे जनपद के लोग रोजाना एक-दूसरे के क्षेत्रों तक आवागमन करते रहते हैं, जिसके कारण भारतीय क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका का प्रभाव यहां तक पहुंच गया है, अंडा और चिकन की बिक्री इन दिनों नाममात्र हो रही है।जनपद में करीब एक पखवाड़े से बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर अलर्ट है, पशु चिकित्सा विभाग के निर्देशन में बचाव उपाय प्रभावी है, जनपद में 248 सामान्य और 52 बड़े फार्म में चिकन और अंडा उत्पादन होता है।एहतियात के तौर पर विभाग ने टास्क फोर्स के साथ सभी पशु चिकित्सालय के कर्मियों को लगाकर बचाव उपाय अनुपालन करा रहा है।नियमित सफाई और जंतु नाशक दवाओं का छिड़काव रोजाना कराया जा रहा है, हर फार्म की निगरानी के बीच बिक्री पहले की तरह सामान्य बनी है, कीमत में कोई खास अंतर नहीं है ।पशु चिकित्सा विभाग ने अबतक तीन चरणों में लगभग 400 चिकन सेंटर और करीब 150 अंडा का नमूना लेकर जांच करा चुका है।वहीं सीमापार रूपनदेही, चितवन, सिद्धार्थनगर पालिका क्षेत्र में रूपा, बीपीएफ टेडर्स, विश्वास पोल्ट्री व बिज्जू पोल्ट्री बड़े पैमाने पर संचालित हैं, भारतीय क्षेत्र का अलर्ट नेपाल के पोल्ट्री फार्मों पर दिख रहा है और यहां चिकन के साथ अंडा की बिक्री में गिरावट बताई जा रही है, नेपाल के पोल्ट्री फार्म संचालक बताते हैं कि नेपाल में 310 रुपये प्रति किलो नेपाली रुपये था जिसे इस समय रेट घटकर 250 रुपये नेपाली से भी नीचे पहुंच गया है।पहले रोजाना एक पोल्ट्री फार्म से 20-30 किलो तक चिकन व्यापारी ले जाते थे, लेकिन इन दिनों पांच किलो तक की बिक्री नहीं हो रही है, वहीं भारतीय क्षेत्र में चिकन पहले की तरह 180 से 220 रुपये किलो तक बिक रहा है।