
सोसाइटी ने घटना की निंदा की, पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी :
सोसाइटी के लोगों ने एक पत्र जारी कर नाबालिग से हुई घटना की कड़ी निंदा की है। पीड़ित परिवार ने भी इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंप दी है। जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तब तक पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को प्रार्थना पत्र भी भेजा।
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस, पुलिस ने शुरू की जांच :
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोनौली पुलिस ने इस गंभीर मामले में केस दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता ने महिला एसआई पर लगाया केस प्रभावित करने का आरोप :
पीड़ित के पिता ने सोनौली कोतवाली की एक महिला सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उक्त महिला आरोपित के मकान में किराए पर रहती है और केस दर्ज होने के बाद से आरोपितों को बचाने के प्रयास में लगी हुई है। साथ ही मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की विवेचना, मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज :
सोनौली कोतवाली के निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह के अनुसार, प्रकरण में केस दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गई है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और जल्द ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़ित का बयान दर्ज कराया जाएगा। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।