फरेंदा में पेट्रोल डालकर पत्नी को जलाया गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

फरेंदा: पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, गर्भस्थ शिशु की मौत — आरोपी पति गिरफ्तार

महराजगंज (फरेंदा):
गनेशपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है, पारिवारिक विवाद के चलते 30 वर्षीय गोविंद नामक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले करने की कोशिश की, यह खौफनाक वारदात तब हुई जब महिला गर्भावस्था के अंतिम चरण में थी। आग से झुलसी महिला को 60% तक गंभीर जलन हुई है।

घटना के बाद महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गर्भस्थ मृत शिशु को बाहर निकाला, इलाज के दौरान महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वह अब भी जिंदगी की जंग लड़ रही है।

घटना के बाद आरोपी हुआ फरार :
इस बर्बर घटना के बाद आरोपी पति गोविंद मौके से फरार हो गया था, पुलिस ने उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी और आखिरकार शुक्रवार सुबह 11:30 बजे फरेंदा के उत्तरी बाईपास क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश :
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी फरेंदा दीपशिखा वर्मा के नेतृत्व में कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक की टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी गोविंद के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 115(2) (हत्या का प्रयास), 352 (हमला), 351(3), 124(1), 85 तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी में यह अधिकारी रहे शामिल :
गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक अख्तर आलम, हेड कांस्टेबल इंद्रप्रकाश सिंह और कांस्टेबल अश्विनी यादव की अहम भूमिका रही, आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

इलाके में गम और आक्रोश का माहौल :
घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है, ग्रामीणों ने इस क्रूर घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है, वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि महिला को हरसंभव न्याय दिलाने के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और अत्याचार की भयावह स्थिति को उजागर करता है, प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

  • Related Posts

    यूपी में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले बच्चों का फूलों और तिलक से हुआ स्वागत
    • July 1, 2025

    यूपी में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले, बच्चों का फूलों और तिलक से हुआ स्वागत : उत्तर प्रदेश में 40 दिन की गर्मी की छुट्टियों के बाद आज…

    Continue reading
    महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश – एएनएम कल तक ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डेटा करें अपलोड :
    • June 30, 2025

    महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश – एएनएम कल तक ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डेटा करें अपलोड : महराजगंज ; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सदर ब्लॉक…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    यूपी में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले बच्चों का फूलों और तिलक से हुआ स्वागत
    महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश – एएनएम कल तक ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डेटा करें अपलोड :
    कथावाचक मुद्दे पर अखिलेश यादव की तीखी बहत सुधांशु त्रिवेदी भी भड़क गए:
    अब सिर्फ धोनी ही होंगे ‘कैप्टन कूल’, दर्ज कराया ट्रेडमार्क :
    यात्रियों की सुरक्षा पर अब पैनी नजर, जीआरपी को भरनी होगी रनिंग शीट :