
महराजगंज: बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 315 कनेक्शन काटे गए, दो पर FIR दर्ज :
महराजगंज, 1 अगस्त — विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम ने गुरुवार को बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिले भर में संयुक्त अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता ई. देवेन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह छापेमारी चौमुखा, घुघुली, भिटौली, परतावल, हरपुर अंध्या, चौक, बैकुंठपुर और चेहरी सहित कई क्षेत्रों में की गई।
अभियान के दौरान 315 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटे गए, वहीं चौमुखा क्षेत्र में दो लोग मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए गए, जिन पर विद्युत चोरी अधिनियम के अंतर्गत FIR दर्ज कराई गई है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर ₹50,000 से अधिक का बकाया है, उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने बकाया भुगतान के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है। तय समयसीमा के भीतर भुगतान न होने पर राजस्व वसूली की प्रक्रिया तहसील स्तर से आरसी जारी कर शुरू की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिजली राजस्व वसूली और चोरी रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर अपना बिजली बिल जमा करें, ताकि किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके।