
महराजगंज पुलिस ने नेपाल पुलिस को सौंपीं दो नेपाली नाबालिग युवतियां, मानव तस्करी की कोशिश नाकाम :
महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र में मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया। नौकरी का झांसा देकर दो नेपाली नाबालिग युवतियों को दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया।
भारतीय ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और नौतनवां पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। सर्विस लॉन्स टीम की तकनीकी सहायता से सीमावर्ती क्षेत्र के एक घर में छापा मारकर दोनों युवतियों को सुरक्षित कब्जे में लिया गया।
प्राथमिक जांच में पता चला कि युवतियों को बहला-फुसलाकर भारत लाया गया था और उन्हें दिल्ली भेजने की साजिश रची जा रही थी। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, घटना में संलिप्त तस्करों की तलाश जारी है। पुलिस गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। युवतियों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने दोनों नाबालिगों को औपचारिक प्रक्रिया के बाद नेपाल पुलिस को सौंप दिया है। प्रशासन ने इसे मानव तस्करी के खिलाफ एक अहम सफलता बताया है।
