
बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण – जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, पेंशन मामलों व मध्यान्ह भोजन योजना में सुधार की आवश्यकता पर जोर :
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने वित्त एवं लेखा कार्यालय, साथ ही सर्व शिक्षा अभियान अनुभाग का भी गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने वित्त लेखाधिकारी को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने सहायक वित्त लेखाधिकारी को शिक्षा मित्रों एवं अनुसेवकों को मानदेय का नियमित भुगतान करने के निर्देश भी दिए।
मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों को नियमित रूप से फल उपलब्ध कराने तथा रसोइयों को समय पर मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान न्यायिक वादों से संबंधित फाइलों की भी समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव और कार्यालय परिसर की स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष बल दिया, साथ ही, अनुपयोगी दस्तावेजों के नियमानुसार निस्तारण के निर्देश भी दिए।
उन्होंने बीएसए को सभी पटल सहायकों के कक्षों के बाहर नामपट्टिकाएं लगाए जाने के निर्देश दिए, निरीक्षण के समय बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय भी मौजूद रहीं।