
मथुरा में रिश्वत मांगी, शिकायत की तो किसान के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी – यूपी पुलिस बनी हैवान!
उत्तर प्रदेश की पुलिस अब रक्षक नहीं, भक्षक बन चुकी है।
- मथुरा में एक किसान से 20,000 की रिश्वत मांगी गई।
- जब किसान ने CM पोर्टल पर शिकायत की, तो पुलिस आगबबूला हो उठी।
- चौकी इंचार्ज कपिल नागर ने किसान को थाने बुलाकर गुप्तांगों पर लातों से मारा।

पीड़ित दर्द की वजह से जमीन पर पड़ा चिल्ला रहा है
ये पुलिस है या संगठित अपराधियों का गिरोह :
यूपी पुलिस अब कानून की रखवाली नहीं, भ्रष्टाचार की दलाली कर रही है।
जो शिकायत करे, उसे इतनी बेरहमी से पीटा जाता है कि इंसानियत शर्मिंदा हो जाए।
ये वही पुलिस है जो वर्दी के पीछे छिपकर आम जनता को कुचलने पर आमादा है।
क्या यही है “ठोक देंगे” वाली नीति का असली चेहरा :
- किसी पुलिसवाले पर ऊंगली उठाओ = मारपीट, अपमान, हैवानियत!
- CM पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना = खुद को खतरे में डालना!
- वर्दीधारी गुंडों से देशवासी डरें या उम्मीद रखें?
अब चुप रहना अपराध है!