
सिद्धार्थनगर जनपद में चिकित्सा लापरवाही का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार शाम को कोड़रा ग्रांट ग्राम पंचायत के सेखोनिया चौराहे पर एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई।
थाना चिल्हिया क्षेत्र के बुकनिहा खालसा गांव निवासी रामबहादुर के नवजात बेटे को हल्का बुखार था। परिजनों ने पास ही के एक झोलाछाप डॉक्टर को घर पर बुलाया। आरोप है कि डॉक्टर ने बिना किसी जांच-पड़ताल के बच्चे को एक्सपायर और गलत दवा पिला दी।
दवा पिलाने के कुछ ही मिनटों में नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी और परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम गईं। इस दर्दनाक घटना के बाद आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों ने इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को प्रार्थना पत्र देकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं पर कठोरता से रोक लगाई जानी चाहिए, जिससे किसी और परिवार को ऐसी त्रासदी का सामना न करना पड़े।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत चौरसिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत दवा देने की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।