
लखीमपुर में एक बोरे खाद को लेकर मां-बेटे की पिटाई, अखिलेश बोले – शर्मनाक, भाजपा बताए कहां है ‘अमृतकाल’ :
लखीमपुर खीरी में एक बोरी खाद के लिए किसान और उसकी मां पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाईं, घटना बुधवार की है, जब खाद वितरण में अव्यवस्था को लेकर किसान सड़क पर विरोध कर रहे थे, तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान एक युवक को लाठी से पीटना शुरू कर दिया, बेटे को बचाने आई मां को भी नहीं बख्शा गया, इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
पीड़ित किसान राजकिशोर ने बताया, “तीन दिन से खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं, बुधवार को जब पहुंचे तो पुलिस ने बिना कुछ पूछे लाठी चलाना शुरू कर दिया, मेरी मां और पत्नी को भी चोटें आईं, खाद तो नहीं मिली, लेकिन लाठियां जरूर मिलीं।
वहीं, इसी दिन कुछ घंटे पहले जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया था कि “अब खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनके बयान के महज चार घंटे बाद ही ये घटना सामने आ गई, जिससे सरकार के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि “प्रदर्शन कर रहे लोगों को केवल हटाया गया, कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ।” हालांकि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को युवक पर लगातार डंडे बरसाते साफ देखा जा सकता है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा –
“खाद मांगने पर अपमान.. भाजपाई क्या आइना नहीं देखते? शर्मनाक, घोर निंदनीय…अति दुर्भाग्यपूर्ण”
इस घटना ने खाद वितरण व्यवस्था और किसानों के साथ हो रहे बर्ताव पर एक बार फिर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।