
बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा, राहुल गांधी ने दावा किया कि जब भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर कार्रवाई शुरू की थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक उसे रुकवा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला भारत सरकार ने अपने दम पर नहीं, बल्कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर लिया था।
राहुल गांधी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए सवाल उठाया कि क्या भारत जैसे देश की नीतियां विदेशी दबाव पर चलनी चाहिए।