
महराजगंज। रविवार को झमाझम बारिश ने जिलेवासियों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी और दोपहर होते-होते तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मूसलधार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
बारिश के चलते जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंडी हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी ने मौसम को और सुहावना बना दिया। लोग घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लेते नजर आए।
किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही। खेतों में पानी भरते ही किसान धान की रोपाई समेत खरीफ फसलों की तैयारियों में जुट गए। जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह वर्षा खरीफ फसलों, विशेषकर धान की रोपाई के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि अब रोपाई कार्य में तेजी आएगी।
तराई क्षेत्र में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं-कहीं चटक धूप ने परेशान कर रखा है। हालांकि रविवार की झमाझम बारिश ने जिले के बड़े हिस्से में राहत पहुंचाई है। महराजगंज नगर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी वर्षा हुई, जिससे जनजीवन सामान्य हुआ।
शाम होते-होते मौसम में ठंडक घुल गई और लोग सैर-सपाटे पर निकल पड़े, बच्चों ने भी बारिश में भीगकर खूब मस्ती की।