
18 जुलाई से शुरू होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण :
महराजगंज : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 जुलाई से मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, पुराने नाम हटाने और विवरणों में संशोधन का कार्य किया जाएगा, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत, एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा पहली बार मतदाता सूची में शामिल हो सकेंगे, आयोग ने सभी पात्र नागरिकों के नाम सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे।
पुनरीक्षण कार्यक्रम :
18 जुलाई से 13 अगस्त : बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहेंगे।
14 अगस्त से 29 सितंबर : बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और योग्य मतदाताओं की जानकारी जुटाएंगे।
14 से 22 अगस्त : ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इधर, पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर सक्रियता बढ़ गई है, लोग पुराने रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं और नई प्रविष्टियों की तैयारी कर रहे हैं।
प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संचालित किया जाएगा, बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे हर योग्य नागरिक का नाम सूची में सम्मिलित करना सुनिश्चित करें।