
NCRB के चौंकाने वाले आंकड़े: पति-पत्नी के संबंधों में बढ़ रही हिंसा :
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 5 वर्षों में 785 पतियों की हत्या उनकी पत्नियों द्वारा की गई, जबकि एक चौंकाने वाला तथ्य यह भी है कि हर महीने औसतन 800 महिलाएं अपने पतियों के हाथों मारी जाती हैं।
ये आंकड़े घरेलू हिंसा के उस पहलू की ओर इशारा करते हैं, जिसकी चर्चा अक्सर अधूरी रह जाती है, यह सिर्फ पुरुष बनाम महिला की लड़ाई नहीं है, बल्कि सच को पूरी तस्वीर में देखने की जरूरत है।
हम किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध का समर्थन नहीं करते, हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि मीडिया और समाज को दोनों पक्षों की सच्चाई पर समान रूप से ध्यान देना चाहिए।
हकीकत के दोनों चेहरे होते हैं – और हमें दोनों को देखना और समझना चाहिए।