
सिद्धार्थनगर, 20 अगस्त 2025
जिला मुख्यालय पर आज समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया, इटवा के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष माननीय माता प्रसाद पाण्डेय के आह्वान पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, जिलाध्यक्ष लाल जी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को घेरा और विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें :



सपा ने उठाए 12 बड़े मुद्दे :
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी ने जिले की 12 अहम समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की।
1. किसानों को खाद न मिलना, जबकि सरकार उपलब्धता का दावा करती है।
2. डकैती, बलात्कार और हत्या जैसी आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम।
3. विभागों में बढ़ता भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी।
4. बिजली दर बढ़ने के बावजूद लगातार कटौती से जनता की परेशानी।
5. धर्मांतरण के नाम पर फर्जी मुकदमों से निर्दोषों का उत्पीड़न।
6. तहसीलों में विरासत के नाम पर धन उगाही।
7. जलजीवन मिशन में पाइपलाइन खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत न होना।
8. नगर पालिका व पंचायतों में मानक से विपरीत कार्य, जलजमाव और स्वास्थ्य संकट।
9. धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने से बिगड़ता साम्प्रदायिक सौहार्द।
10. थानों में फर्जी मुकदमों का डर दिखाकर धन उगाही।
11. सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत।
12. बढ़ती बेरोज़गारी और युवाओं को रोजगार न मिलना।
सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter, Siddharthnagar (Up Live Express)