
कपिलवस्तु ; सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के कई छात्रों के अनुत्तीर्ण होने से नाराज़ छात्रों ने बृहस्पतिवार को विरोध दर्ज कराया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की कॉलेज इकाई के अध्यक्ष शिवम दुबे के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन रजिस्ट्रार को सौंपा।
छात्रों ने आरोप लगाया कि हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में कई विद्यार्थियों को अनुचित रूप से फेल कर दिया गया है। उनके अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं में सटीक उत्तर होने के बावजूद उन्हें न्यूनतम अंक भी नहीं दिए गए, जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ गया है।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग करते हुए कहा कि त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन के आधार पर फेल किए गए छात्रों को न्यायसंगत अंक देकर उत्तीर्ण घोषित किया जाए।