
महाराष्ट्र | 15 जुलाई 2025 :
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मुंबई कार्यालय में कार्यरत एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल सावंत का मंगलवार को (Heart Attack) से निधन हो गया, घटना कार्यालय परिसर में ही हुई, जहां TCS के मेडिकल स्टाफ ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार, हृदयाघात का संभावित कारण कार्य संबंधित तनाव (Work Stress) बताया गया है। राहुल सावंत TCS की Olympus शाखा, मुंबई में कार्यरत थे।
Source – सूत्रों के हवाले से