
जिलाधिकारी ने किया मलिन बस्ती का निरीक्षण, दिए साफ-सफाई व व्यवस्था सुधारने के निर्देश :
उसका बाजार (सिद्धार्थनगर) | 15 अगस्त 2025 – सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने शुक्रवार दोपहर नगर पंचायत उसका बाजार के वार्ड संख्या-01 काशीराम नगर स्थित मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया कि क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई कराई जाए, नालियों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित हो तथा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को तुरंत ठीक कराया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत उसका बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त जायसवाल, अधिशासी अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव, नगर पंचायत के सभासद एवं अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan, Reporter – Siddharthnagar
(Up Live Express)