
बच्ची की मौत के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित :
महराजगंज ; शहर के एक निजी अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, परिजनों ने चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया, घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं, उन्होंने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है, जिसमें एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, एसीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद और डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी को शामिल किया गया है।
सीएमओ ने टीम को निर्देश दिए हैं कि वे मामले की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।