
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है।इस नोटिस में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि नया टैरिफ सिस्टम 27 अगस्त की रात 12:01 बजे से लागू होगा, इसका सीधा मतलब यह है कि अब भारत और अमेरिका के बीच चल रहे तनावपूर्ण रिश्ते और गहराने वाले हैं।
ट्रंप प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक मोर्चे पर मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें भारत का रूस से लगातार तेल खरीदना बिल्कुल पसंद नहीं है। यही कारण है कि उन्होंने इस मामले पर अपनी नाराज़गी खुलकर जाहिर की और कड़े कदम उठाने की चेतावनी भी दी थी।
भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने का यह निर्णय केवल आर्थिक स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके दूरगामी राजनीतिक और कूटनीतिक प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया देता है और आने वाले दिनों में दोनों देशों के रिश्तों की दिशा किस ओर मुड़ती है।