
लखनऊ यूनिवर्सिटी के नवीन परिसर में ABVP की अस्वीकृत हरकत, छात्र नेता आदित्य पांडे ने किया ज़बरदस्त विरोध, खुद मिटाया ABVP का लेखन :
लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परिसर में ABVP द्वारा की गई अस्वीकृत गतिविधि ने छात्रों के बीच हलचल मचा दी, जैसे ही छात्र नेता आदित्य पांडे को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर तेज विरोध दर्ज कराया और परिसर की दीवारों पर लिखा गया संदेश खुद मिटा दिया।

आदित्य पांडे ने खुद मिटाया ABVP का लेखन

ABVP मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

ABVP द्वारा Campus के दिवालों पर लिखा गया, Join ABVP
यह कदम छात्र अधिकारों और अनुशासन की मिसाल बन गया है, आदित्य पांडे ने स्पष्ट कहा –
“विश्वविद्यालय में मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यह छात्रों की गरिमा का स्थान है, राजनीति का अखाड़ा नहीं।”
- अब माहौल गर्म है, प्रशासन पर भी उठ रहे हैं सवाल!
- क्या कार्रवाई होगी ABVP पर? क्या बाकी छात्र संगठन भी खुलकर सामने आएंगे?
आने वाले दिनों में परिसर की राजनीति और गरमाने वाली है! - Aditya Pandey
Lucknow University New Campus